हर किसी का अपना
तरीका है ज़िन्दगी का
हर किसी का अपना
अंदाज़ अलग है...
फिर क्या गलत
और क्या सही
ये बात अलग है...
लोग अक्सर समझते हैं कि
मदहोश करती है शराब,
फिर कोई पी के होश में आये
ये बात अलग है...
नालियों को अक्सर
जोड़ा जाता है गन्दगी से,
कोई समझे उसी को बिस्तर
ये बात अलग है...
कहते हैं धुम्रपान से
ख़राब होते हैं फेफड़े,
किसी का खुलता है दिमाग इसी से
ये बात अलग है...
कोई उल्टी-सीधी हरकतें करे
तो कहती है दुनिया पागल,
अब वो दुनिया को पागल समझे
ये बात अलग है...
लोग सुनते तो हैं सबकी
पर करते हैं अपने मन की
हम फिर भी समझाए जाते हैं
ये बात अलग है....
wah....
जवाब देंहटाएंYun toh hum musiki-e-mohabbat ke humnafas hai, phir bhi kabhi-kabhi padh lete hai aisi shayari,
ye baat alag hai...!
bahut bdhiya
जवाब देंहटाएं