सोमवार, सितंबर 28, 2020

लता जी के जन्मदिवस पर...

alt="LATAJIBDAY"
#lata_ji  #लता_जी


शुक्रवार, सितंबर 25, 2020

माय कपल्स

alt="COUPLECHALLENGE"
शुरू करो कपल चैलेंज लेकर हरि का नाम
समय बिताने के लिये ये सबसे अच्छा काम

कपल कि जैसे जोड़ा - जोड़ी
कपल कि जैसे घोड़ा - घोड़ी
कपल कि जैसे कुत्ता - कुत्ती
कपल कि जैसे जुत्ता - जुत्ती

इन सबके ३६ गुण मिलते
पर ऐसे कपल है कितने मिलते
इसीलिये अब नियम में ढील
चलो बताओ बट विद फील

कपल कि जैसे लहंगा - चुन्नी
कपल कि जैसे मुन्ना - मुन्नी
कपल कि जैसे कलम - दवात
कपल कि जैसे दाल और भात
कपल कि जैसे जामुन - गुलाब
कपल कि जैसे चखना - शराब

चलो भई चर्चित पुट फुल स्टॉप
चखना-शराब, द कपल ऑन टॉप
कम ऑन स्पीक ओनली इंग्लिश
ऐन्ड डान्स माय डियर नॉन स्टॉप...

- विशाल चर्चित

#couple_challenge #funny_poem  #कपल_चैलेन्ज   #हास्य_कविता

सोमवार, सितंबर 21, 2020

बढ़ते विकल्प - भ्रमित जीवन...

alt="CONFUSEDLIFE"
बढ़ते विकल्प
सबकुछ की लालसा
और भ्रमित जीवन...

विषयों की भीड़
प्रसाद सी शिक्षा
ढेर सारा अपूर्ण ज्ञान...

उत्सवों की भरमार
बढती चमक दमक
घटता आनंद...

व्यंजनों की कतारें
खाया बहुत कुछ
फिर भी असंतुष्टि...

सैकड़ों चैनल
दिन-रात कार्यक्रम
पर मनोरंजन शून्य...

रिश्ते ही रिश्ते
बढ़ती औपचारिकता
और घटता अपनापन...

अनगिनत नियम कानून
बढ़ते दाँव - पेच
और बढ़ता भ्रष्टाचार...

फलती-फूलती बौद्धिकता
सूखते-सिकुड़ते हृदय
और दूभर होती श्वास...

अनेकों सूचना माध्यम
सुगम होती पहुँच
फिर भी घटता संपर्क...

फैलती तकनीक
बढ़्ती सुविधायें
घटती सुख-शान्ति...

हजारों से जुड़ाव
सैकड़ों से बातचीत
फिर भी अकेले हम...

- विशाल चर्चित 

#confused_life, #options_in_life, 
#life_poetry, #जीवन, #जिन्दगी, #भ्रम
#विकल्प, #कविता, #काव्य, #शायरी

सोमवार, सितंबर 14, 2020

जय हिन्द - जय हिन्दी

alt="HINDIDIWAS2020"

भारत माता की वाणी
हिंदी से जुडा पावन अवसर,
आओ करें संकल्प करेंगे
इसका प्रयोग हर स्तर पर...

हम रहें कहीं भी नहीं भूलते
जैसे अपनी माँ को,
याद रखेंगे वैसे ही हम
हिंदी की गरिमा को...

इन्टरनेट पर जहाँ कहीं भी
अंग्रेजी हो मजबूरी,
वहाँ छोड़कर हो प्रयास कि
हिंदी से हो कम दूरी....

जाएँ विदेशों में भी तो
हम उन्हें सिखाकर आयें,
यही नहीं कि "हिन्दी दिवस" पर
खाली दें शुभकामनायें....

|| जय हिंद - जय हिन्दी ||

- विशाल चर्चित

#hindi_diwas  #हिन्दी_दिवस  #राष्ट्रभाषा

रविवार, सितंबर 06, 2020

सुनो जी, अजी सुनते हो - न जाने कहाँ खोये रहते हो?

alt="WIFEMOBILE"
सुनो जी, अजी सुनते हो
न जाने कहाँ खोये रहते हो
जब देखो तब
टीवी न्यूज में घुसे रहते हो...

मैं वैसे सब समझती हूँ
फिर भी चुप रहती हूँ
खबर पे कम खबरवालियों पे
तुम्हारा ध्यान रहता है,
और ये भी क्या कम हैं
खबर सुनाने में कम
इतराने-इठलाने में
ज्यादा ध्यान रहता है....

जिस दिन भी मेरा भेजा
उल्टा हुआ,
पाओगे उसी दिन
ये टीवी फूटा हुआ...

ये क्या सड़ा चाइनीज
मोबाइल लाकर दिया,
बोला डार्लिंग सबसे
खास वाला तुम्हें दिया...

छि: इसने आजतक
एक भी मेरी ढंग की
तस्वीर नहीं निकाली,
जब भी निकाली
आड़ी - टेढ़ी ही निकाली...

देखो वो अपनी पड़ोसन
मोटल्ली का मोबाइल
कैसी सुन्दर तस्वीरें निकालता है,
काली-कलूटी भैंस को
पता नहीं कैसे
कभी करीना तो कभी
कैटरीना बना डालता है...

ये मोबाइल अभी बेचो
वही वाला ले आओ,
उसमें अच्छा फोटो,
घर में मेकअप,
सिलाई-कढ़ाई-बुनाई,
कपड़े चमकाने
दाग-धब्बे हटाने के
सभी ऐप डलवाओ...

और साथ में
अलग-अलग रंगों के
चार-पांच कवर भी लाना,
कपड़ों के साथ
मैंच भी तो हो
अगर कभी पड़े
बाहर आना - जाना...

अरे हाँ सुनो,
उसे साफ करने का
कोई पाऊडर हो तो
वो भी लेते आना,
कुछ भजनें-आरतियाँ
कुछ गाने-वाने भी
उसमें भराते आना...

जो हुक्म आपका देवी
अभी बाजार जाता हूँ
आपकी पसंद का
जादुई मोबाइल लाता हूँ,
जो कहा वो सब और
उसमें आटा-चावल-दाल
कुछ सब्जियाँ भी
भरा लाता हूँ,
वैसे मिलता तो नहीं है
पर फिर भी पूछूँगा
अगर मिले तो इसमें
थोड़ा भेजा भी
डलवा लाता हूँ...

जब कभी भी तुमपे
चंडी सवार होगी,
घर में - परिवार में
जब हाहाकार होगी, तब-
ये मोबाइल काम आयेगा
हिरोइनों के विडियो दिखायेगा
उनकी तरह से शांत रहना
सभ्यता से बात करना सिखायेगा...

दोस्तों, ये चर्चित का
आयडिया जो चल गया,
समझो तमाम पति-पत्नियों का
महा-गृहयुद्ध टल गया,
रोज होगा 'ऐक्शन'
रोज डांस ड्रामा,
रोज होंगे लव-सीन
रोज मस्त हंगामा...

मम्मी खुश - बच्चे भी खुश
बोलेंगे वॉव मॉम
सबकुछ फिल्मी तो नाम भी
फिल्मी रख लो ना मॉम,
'विमला देवी' से 'वेमलीना'
बन जाओ ना तुम मॉम,
और साथ में सेम मोबाइल
हमें भी दिला दो मॉम,
ताकि हम भी 'टीकू-मीकू'
बन जायें 'क्रूज टॉम'... !!!

- विशाल चर्चित

#wife_jokes, #wife_poetry,
#mobile_jokes, #mobile_poetry
#पत्नी_जोक्स, #पत्नी_कविता
#मोबाइल_जोक्स, #मोबाइल_कविता

बुधवार, सितंबर 02, 2020