सुनो जी, अजी सुनते हो
न जाने कहाँ खोये रहते हो
जब देखो तब
टीवी न्यूज में घुसे रहते हो...
मैं वैसे सब समझती हूँ
फिर भी चुप रहती हूँ
खबर पे कम खबरवालियों पे
तुम्हारा ध्यान रहता है,
और ये भी क्या कम हैं
खबर सुनाने में कम
इतराने-इठलाने में
ज्यादा ध्यान रहता है....
जिस दिन भी मेरा भेजा
उल्टा हुआ,
पाओगे उसी दिन
ये टीवी फूटा हुआ...
ये क्या सड़ा चाइनीज
मोबाइल लाकर दिया,
बोला डार्लिंग सबसे
खास वाला तुम्हें दिया...
छि: इसने आजतक
एक भी मेरी ढंग की
तस्वीर नहीं निकाली,
जब भी निकाली
आड़ी - टेढ़ी ही निकाली...
देखो वो अपनी पड़ोसन
मोटल्ली का मोबाइल
कैसी सुन्दर तस्वीरें निकालता है,
काली-कलूटी भैंस को
पता नहीं कैसे
कभी करीना तो कभी
कैटरीना बना डालता है...
ये मोबाइल अभी बेचो
वही वाला ले आओ,
उसमें अच्छा फोटो,
घर में मेकअप,
सिलाई-कढ़ाई-बुनाई,
कपड़े चमकाने
दाग-धब्बे हटाने के
सभी ऐप डलवाओ...
और साथ में
अलग-अलग रंगों के
चार-पांच कवर भी लाना,
कपड़ों के साथ
मैंच भी तो हो
अगर कभी पड़े
बाहर आना - जाना...
अरे हाँ सुनो,
उसे साफ करने का
कोई पाऊडर हो तो
वो भी लेते आना,
कुछ भजनें-आरतियाँ
कुछ गाने-वाने भी
उसमें भराते आना...
जो हुक्म आपका देवी
अभी बाजार जाता हूँ
आपकी पसंद का
जादुई मोबाइल लाता हूँ,
जो कहा वो सब और
उसमें आटा-चावल-दाल
कुछ सब्जियाँ भी
भरा लाता हूँ,
वैसे मिलता तो नहीं है
पर फिर भी पूछूँगा
अगर मिले तो इसमें
थोड़ा भेजा भी
डलवा लाता हूँ...
जब कभी भी तुमपे
चंडी सवार होगी,
घर में - परिवार में
जब हाहाकार होगी, तब-
ये मोबाइल काम आयेगा
हिरोइनों के विडियो दिखायेगा
उनकी तरह से शांत रहना
सभ्यता से बात करना सिखायेगा...
दोस्तों, ये चर्चित का
आयडिया जो चल गया,
समझो तमाम पति-पत्नियों का
महा-गृहयुद्ध टल गया,
रोज होगा 'ऐक्शन'
रोज डांस ड्रामा,
रोज होंगे लव-सीन
रोज मस्त हंगामा...
मम्मी खुश - बच्चे भी खुश
बोलेंगे वॉव मॉम
सबकुछ फिल्मी तो नाम भी
फिल्मी रख लो ना मॉम,
'विमला देवी' से 'वेमलीना'
बन जाओ ना तुम मॉम,
और साथ में सेम मोबाइल
हमें भी दिला दो मॉम,
ताकि हम भी 'टीकू-मीकू'
बन जायें 'क्रूज टॉम'... !!!
- विशाल चर्चित
#wife_jokes, #wife_poetry,
#mobile_jokes, #mobile_poetry
#पत्नी_जोक्स, #पत्नी_कविता
#मोबाइल_जोक्स, #मोबाइल_कविता
बहुत सुन्दर।
जवाब देंहटाएंप्रणाम एवं आभार सर
हटाएंबहुत सुंदर,
जवाब देंहटाएंशुक्रिया मधुलिका जी
हटाएंधन्यवाद भाई जी
जवाब देंहटाएंवाह!!!
जवाब देंहटाएंबहुत सुन्दर मजेदार....
लाजवाब सृजन।
शुक्रिया सुधा जी
हटाएंबहुत ही आनंददायी कविता रची विकास जी आपने । अभिनंदन ।
जवाब देंहटाएंआभार जितेंन्द्र भाई जी... क्षमा करें विकास नहीं 'विशाल'...
हटाएंवाह 😅
जवाब देंहटाएंका हो भाई... एइजा भोजपुरी छोड़ि दिहला... ? हाहाहाहा... खैर तहरा के हमरा हिरदय से धन्यबाद बा...
हटाएं:) रोचक
जवाब देंहटाएंआभार मोनिका जी...
हटाएंVery nice
जवाब देंहटाएं