शुक्रवार, सितंबर 30, 2011

जीवनसंगिनी..........

जीवनसंगिनी..........
ये एक शब्द मात्र नहीं
बल्कि एक पूरा संसार है
खुशियों का - खुशबुओं का
एहसासों का - मिठासों का
रिश्तों का - नातों का....
जीवनसंगिनी..........
एक संगी - एक साथी ही नहीं
बल्कि एक हिस्सा है
हर सुख - दुःख, हर धर्म - कर्म का
हर बात का - हर विचार का,
हर स्वभाव - हर व्यवहार का....
लेकिन ये सब तब है जबकि
हम इन सब चीज़ों को
मानें - महसूस करें,
ठीक उस तरह जैसे कि
हम एक मूर्ति को
मानें तो ईश्वर नहीं तो पत्थर......

5 टिप्‍पणियां:

  1. खूबसूरत ||
    हो तुम ||
    मेरी नजरों ने कहा |
    जरूरत हो तुम-
    जिगर के टुकड़ों ने कहा |
    सम्पूरक हो तुम ||
    अधरों ने कहा ||
    बेहतर हो तुम |
    मंदिर की मूरत ने कहा ||

    जवाब देंहटाएं
  2. वाह क्या खूब कहा है सच है मानो तो सब कुछ वरना कुछ भी नही।

    जवाब देंहटाएं
  3. पत्नी सात फेरों का नही,
    समझ की फेर का परिणाम है |
    पति की प्रसन्नता पर,
    पूर्ण विराम है |
    http://www.rajesh-raj-kavilok.blogspot.com/

    जवाब देंहटाएं
  4. आपके ब्लोग की चर्चा गर्भनाल पत्रिका मे भी है और यहाँ भी है देखिये लिंक ………http://redrose-vandana.blogspot.com

    जवाब देंहटाएं