........... दृश्य - 01 ............
ब्रेड - बटर - टी ले माँ आयी
उठ ना बेटा धूप हो आयी,
देर रात तक मत जागा कर
इतनी अच्छी नहीं पढ़ाई...
माँ के जाते ही फोन आया
लगा कलेजा मुंह को आया,
वो बोली कि मैं गुस्सा हूँ
मुझसे मिलने क्यों नही आया...
लड़का बोला सॉरी बेबी
तू ही माता - तू ही देवी,
लॉकडाउन तक रुक जा वर्ना
पुलिस दोनों को ही लट्ठ देगी...
........... दृश्य - 02 ............
जब से लॉकडाउन है यार
जीना समझो है दुश्वार,
घरवाली तो मौज में है पर
ऑफिसवाली बेकरार...
जब भी फोन करेगी रोना
बहुत मिसिंग यू माई सोना,
और बताओ तुम कैसे हो
मुझसे दूर ठीक तो हो ना...?
पत्नी बोली फोन रखो ना
सारे हैं बर्तन तुमको धोना,
मियां मजनूँ के मन में गूँजा
काश इसको हो जाये कोरोना...
........... दृश्य - 03 ............
श्रीमती जी का है फरमान
कंट्रोल करो अब खान - पान,
लॉकडाउन में फैल रहे सब
शुरू करो योगा अभियान...
बच्चे तो ख़ैर हल्के - फुलके
योगा भी मस्ती में करते,
श्रीमान् जी होशियार हैं
आसान - आसान आसन करते...
लेकिन श्रीमती का जोश
वजन के चक्कर में ना होश,
धनुरासन में मोच आ गयी
पड़ी हैं बिस्तर पर बेहोश...
........... दृश्य - 04 ............
लॉकडाउन में सारे घर पर
सबका जिम्मा है टीवी पर,
एक रिमोट तो छीना-झपटी
टूट गया है वो भी गिरकर...
बच्चों को कार्टून देखना
भैया जी को क्रिकेट देखना,
भाभी जी सीरियल की प्यासी
दादी को प्रवचन है देखना...
ऐसे में टाइम टेबल बेस्ट
टीवी को सिर्फ रात को रेस्ट,
और एक दिन हुआ जो बंद
मेकेनिक बोला 'इट्स डेड'...
- विशाल चर्चित
#lockdown_hasya, #lockdown_vyangya, #lockdown_satire, #लॉकडाउन_हास्य, #लॉकडाउन_व्यंग्य, #लॉकडाउन_कविता,
सुंदर
जवाब देंहटाएंइस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
जवाब देंहटाएंवाह बहुत बढ़िया।
जवाब देंहटाएं