जय हो जय बजरंगी लाला
खोल दो इस किस्मत का ताला
ज़रा इधर भी खिसका दो
कुछ करोड़ नोटों की माला,
जय हो जय बजरंगी लाला...
ज़रा अपन भी चखें अमीरी
गाडी - बँगला सैर विदेशी,
रोज़ खाऊँ मैं खाना बढ़िया
फाइव स्टार होटलों वाला,
जय हो जय बजरंगी लाला...
नहीं चाहिए सत्ता - कुर्सी
नहीं बनानी है सरकार,
लेकिन जड़ से साफ़ कर सकूं
भ्रष्टाचार और घोटाला,
जय हो जय बजरंगी लाला...
चोरों की हो खाट खड़ी
और मक्कारों का दीवाला,
बजा सकूं मैं इनके सिर पर
ज़रा गदा दो अपनावाला,
जय हो जय बजरंगी लाला...
दीन - दुखी के काम आ सकूं
हर चेहरे पे चमक ला सकूं,
लेकर आऊँ रामराज मैं
पावर दो भारी वाला,
जय हो जय बजरंगी लाला...
- VISHAAL CHARCHCHIT
इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
जवाब देंहटाएं