किताब के पन्नों
के मानिंद उड़ते हुए जिन्दगी के पल छिन दे जाते हैं हमारे लिये कुछ यादो की खुशबुएं कुछ खुशियों की रोशनी और कुछ खास सपनों की झिलमिलाहट जिन्हें महसूस करके तमाम मुश्किलों भरे अंधेरों में भी अक्सर दिल मुस्कुराता है इठलाता है झूम जाता है कुछ कदम और आगे बढ़ जाता है.... है न ?!! - विशाल चर्चित
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें