शनिवार, जनवरी 02, 2021

नया साल - नयी नज़्म...

alt="NEWYEARNAZM"
सबकुछ न बदले
पर इतना तो बदले,
कि इन्सान अपनी ही
फितरत न बदले...

मौसम न बदले
तो तासीर बदले,
हवाओं का रुख और
खुशबू तो बदले...

जीना न बदले
मरना न बदले
मगर बीच की जंग
का मंजर तो बदले...

रिश्ते न बदलें
जमाना न बद्ले
मगर नकली दिखना
दिखाना तो बदले...

नेता न बदलें
सियासत न बदले
जनता का बातों
में आना तो बदले...

कहते हैं चर्चित
नये साल पर ये
कि यारों का यूं
मुस्कुराना न बदले...

- VISHAAL CHARCHCHIT

#new_year, #naya_saal, #nav-varsh, #नया_साल, #नव_वर्ष

शुक्रवार, जनवरी 01, 2021

2021 से लौटेंगी सभी मुरझाये चेहरों पर मुस्कुराहटें...

2021 से लौटेंगी सभी मुरझाये चेहरों पर मुस्कुराहटें...

बीत गया 2020...
एक भयावह सपने की तरह
एक भीषण दुर्घटना की तरह
एक भयानक तूफान की तरह...

आया और उड़ा ले गया
तमाम लोगों की ज़िन्दगियाँ,
तमाम लोगों के अपनों को,
तमाम लोगों की सेहत को
और तमाम लोगों के रोज़गार को...

आया और दे गया
बहुत कुछ खो देने का ख़ौफ़
कई महीनों की क़ैद
मुँह छिपाये रखने और
खुली हवा में साँस
न ले पाने की सज़ा...

ख़ैर, बीत ही गया सबकुछ
और आ गया 2021 का नया साल...
उम्मीद है कि ये लगायेगा
सभी के घावों पर मरहम,
सभी को देगा राहत
सभी अब ले सकेंगे चैन की साँस...

सभी के फिर से शुरू हो सकेंगे
रोज़गार - काम - धंधे,
फिर से भर सकेंगी सभी की
खाली हो चुकी जेबें,
लौट सकेंगी फिर से सभी के
मुरझाये चेहरों पर मुस्कुराहटें...

इसी उम्मीद के साथ सभी को
नया साल मुबारक़ !!!

- विशाल चर्चित