रविवार, जून 26, 2016

ईश्वर देखो बस्ता लेकर...


सारे कहते बच्चे ईश्वर
ईश्वर देखो बस्ता लेकर,
जाने की तैयारी में है
विद्यालय मुस्कान है लेकर...
नन्हे-नन्हे हाथों में अब
नन्ही-नन्ही पुस्तक होगी,
नन्हे-नन्हे स्लेट चॉक से
प्यारी-प्यारी बातें होंगी...
कख एबीसीडी होगी
मां मां पापा दादा नाना,
आड़े टेढ़े नक्शे होंगे
और साथ में गाना वाना...
मानो सब मामूली बातें
मानो तो आध्यात्म है इसमें,
'चर्चित'को तो दिखता अक्सर
ईश्वर खुद साक्षात है इसमें...

- विशाल चर्चित