सोमवार, अगस्त 31, 2020

क्या मिला तबाही मचाकर?


#rain, #flood, #बाढ़, #बारिश

शनिवार, अगस्त 29, 2020

ये है हमारा डिजिटल इंडिया...

alt="DIGITALINDIA"
#digital_india #डिजिटल_इंडिया

शुक्रवार, अगस्त 28, 2020

गुलजार साहब को जन्मदिन की शुभकामना एक नज्म से....


गुलजार साहब को जन्मदिन की शुभकामना उन्हीं के अंदाज में लिखी एक नज्म से....

नज्म और गीत
एह्सास ही नहीं होने देते
कि कलम ही नहीं
जिन्दगी भी चलती है
साथ-साथ
आहिस्ता-आहिस्ता...

आ जाती है कभी-कभार
इसको हौले से हंसी भी
अपने ही तमाम ख्वाबों
तमाम खयालों पर
जब देखती है पलट कर...

लगाती है हिसाब-किताब
क्या पाया - क्या रह गया
क्या और होता तो अच्छा था
और बढ़ जाती है चमक
कागज पर उतरती
उस खास रौशनाई की,
मिल जाता है एक नया चश्मा
दुनिया को एक नये
नजरिये से देखने के लिये...

काफी पुराना है ये सिलसिला
काफी दिलकश और हसीन भी
ख्वाहिश है हमारी कि जारी रहे
ये सब कु्छ बस यूं ही
हमेशा - हमेशा....

गुलजार साहब
आपको - आपकी कलम को
सलाम करते हुए

//// जन्मदिन मुबारक ////

- विशाल चर्चित

#gulzaar, #poetry, #गुलजार, #नज्म

शनिवार, अगस्त 15, 2020

फिर भी भारत माता की जय...

alt="15AUG2020POETRY"
काहे की आजादी का दिन
घर में कैद हुए बैठे हैं,
टीवी पर उत्सव की खबरें
पर हम भरे हुए बैठे हैं...

अंग्रेजों का बाप कोरोना
कैद में दुनिया कर डाला,
मर्द भी मुँह ढक करके निकलें
मजबूर इतना कर डाला...

इस सत्यानाशी वायरस से
पीछा जाने कब छूटेगा,
अगर मिले हर भारतवासी
इसको खलबट्टे में कूटेगा...

चाइना के पँचफुटिया खुद को
विश्व-विजेता समझ रहे हैं,
एक तरफ बीमारी बाँटी
अब दुनिया से उलझ रहे हैं...

लेकिन इनको पता नहीं कि
जब चींटी की मौत आती है,
नये-नये हैं पर लग जाते
जिनपर उड़ती - इतराती है...

अपने पीएम हैं मोदी जी 
कुछ भी मुमकिन कर सकते हैं,
चाईना के इर्द - गिर्द
पूरा विश्व इकट्ठा कर सकते हैं...

कहते हैं उम्मीद पे दुनिया
शुरू से अब तक टिकी हुई है,
कभी खबर तो अच्छी होगी
आँखें टीवी पर टिकी हुई हैं...

काम-काज सब ठप्प पड़ा है
फिर भी भारत माता की जय,
सबकुछ जल्दी ही ठीक होगा
बोलो भारतमाता की जय...

'चर्चित' को विश्वास है यारों
यहाँ से सबकुछ बदलेगा,
यहाँ से भारत विश्व-गुरू बन
सबको नई दिशा देगा...


इसी आशा और विश्वास के साथ
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई

- विशाल चर्चित

#15_aug, #freedom_day, #स्वतंत्रता_दिवस. #आजादी, #कोरोना, #corona

बुधवार, अगस्त 12, 2020

फरिश्तों सी अगर फितरत तो किस्मत साथ चलती है...

फरिश्तों सी अगर फितरत तो किस्मत साथ चलती है
बलायें - आफतें उनसे हमेशा दूर रहती हैं
मुसीबत आ गयी भी तो उसे टलना ही टलना है
दुआयें चाहनेवालों की असर चुपचाप करती हैं

- विशाल चर्चित

तुम्हें अवतरित फिर से होना पड़ेगा...

alt="JANMASHTMI2020"

सोमवार, अगस्त 03, 2020

इसी लिये लाती है माँ हमारे लिये बहन...

मां हमसे बच्चों की तरह
लड़ - झगड़ नहीं सकती न,
गुस्सा होने पर हमारे
बाल नहीं नोच सकती न,
मस्तियां और शरारतें भी
नहीं कर सकती न,
उल्टे - पुल्टे सपने और
ऊल जुलूल बातें भी
नहीं कर सकती न,
इसी लिये लाती है
हमारे लिये बहन,
जो होती तो है
स्नेह और ममता में
मां का ही प्रतिरूप,
पर उसका बचपना
उसकी शरारते - उसकी मस्तियां
उसका लड़ना - झगडना
उसका रूठना - उसका गुस्सा
उसकी बेसिर - पैर की बातें
बनाती हैं उसे खास,
और यही चीज देती है
भाई - बहन के रिश्ते को
एक खास एहसास,
और इस एहसास को ही
तरोताजा करने के लिये
आता है रक्षाबंधन,
जो लाता है ये संदेश कि -
रिश्ते बदलें - मौसम बदले
या बदले संसार
पर एक चीज कभी ना बदले
भाई - बहन का प्यार....

स्नेहिल बधाई सहित
रक्षाबंधन मंगलमय हो

- विशाल चर्चित

रविवार, अगस्त 02, 2020

गर दोस्तों का साथ रहे, जिन्दगी जिन्दाबाद रहे...

alt="FRIENDSHIP"

एकाएक हो जाती हैं
हमारी कई आंखें
हमारे कई हाथ,
बढ़ जाती है ताकत
बढ़ जाता है कई गुना
हमारा हौसला...

हो जाती है एकाएक
बहुत दूर तक हमारी
हमारी पहुंच,
इसतरह आसान हो जाते हैं
हमारे तमाम काम
और बहुत आसान सी
हो जाती है जिन्दगी हमारी,
जब हो जाते हैं
कुछ अच्छे दोस्त हमारे साथ...

हम न होकर भी हो जाते हैं
डॉक्टर-इंजीनियर-मैनेजर
वकील-पुलिस ऑफीसर
या फिर राजनीतिज्ञ,
क्योंकि हमारे दोस्त हैं न ये सब?!

कोई भी दिक्कत हो
कोई भी अड़चन हो,
बस दोस्त को फोन घुमाना है
कोई भी - कैसी भी समस्या हो
समाधान फटाफट हो जाना है...

गर दोस्तों का साथ रहे
जिन्दगी जिन्दाबाद रहे...

|| दोस्ती जिन्दाबाद ||

|| HAPPY FRIENDSHIP DAY ||


- विशाल चर्चित