क्या वजह क्या वजह कहर बरपा रहे
मेहरबां - मेहरबां से नजर आ रहे
ये दुपट्टा कभी यूं सरकता न था
आज हो क्या गया यूं ही सरका रहे
चूडियां यूं तो बरसों से खामोश थी
बात क्या है हुजूर आज खनका रहे
यूं तो चेहरे पे दिखती थीं वीरानियां
औ अचानक बिना बात मुस्का रहे
दिल ये 'चर्चित' का यूं ही बडा शोख है
देख लो आप ही इसको भडका रहे
- विशाल चर्चित
मेहरबां - मेहरबां से नजर आ रहे
ये दुपट्टा कभी यूं सरकता न था
आज हो क्या गया यूं ही सरका रहे
चूडियां यूं तो बरसों से खामोश थी
बात क्या है हुजूर आज खनका रहे
यूं तो चेहरे पे दिखती थीं वीरानियां
औ अचानक बिना बात मुस्का रहे
दिल ये 'चर्चित' का यूं ही बडा शोख है
देख लो आप ही इसको भडका रहे
- विशाल चर्चित