सोमवार, अक्टूबर 03, 2011

ये मेरे कुछ शेर..........

मिला आसानी से जब दिल बहुत सस्ता समझ बैठे
बहुत पछतायेंगे वो कल जब इसको खो चुके होंगे.......

--------------------------------------------------------------

खुमारी ही उतर जाये तो इश्क बेमतलब हुआ जानो
मिले मंजिल सुकून ए दिल नयी मंजिल तलाशो फिर
--------------------------------------------------------------
रूठ कर जायेंगे भी तो जाइए खूब शौक से
इस जहां के उस तरफ भी हम मनाने आयेंगे...
--------------------------------------------------------------
बैठकर कुछ पल को जब दरिया को देखा गौर से
ज़िंदगी मुझको अचानक एकदम ठहरी लगी....
--------------------------------------------------------------
फासला जिस्मानी है जो दरमियाँ तो क्या हुआ
बस दिलों के बीच नजदीकी रहे काफी विशाल....

-Copyright © All Rights Reserved

4 टिप्‍पणियां:

  1. बैठकर कुछ पल को जब दरिया को देखा गौर से
    ज़िंदगी मुझको अचानक एकदम ठहरी लगी....

    सुन्दर....

    जवाब देंहटाएं
  2. खुमारी ही उतर जाये तो इश्क बेमतलब हुआ जानो
    मिले मंजिल सुकून ए दिल नयी मंजिल तलाशो फिर..

    जोरदार...

    जवाब देंहटाएं