रविवार, फ़रवरी 14, 2021

प्रेम - प्रेम चिल्लाय रहेव है...

दर्जन भर का दिल बाँटेव औ
प्रेम - प्रेम चिल्लाय रहेव है,
इधर - उधर मुँह मारत हौ तुम
कूकुर से बनि जाय रहेव है...

वलेन्टइनवा भारत आयेस
जाइ के सबका ब्याह पढ़ायेस,
सब गोरन का मनई बनायेस,
औ अब तुम उनसे कचरा लइके
अइसी - तइसी कराय रहेव है...

बात गौर से सोचव कि ई
कौन सभ्यता लाय रहेव है,
एह तरह औलादन का तुम
पाठ कौन तुम पढ़ाय रहेव है...

कहैं 'चर्चित' कविराय सुनौ
तुम भले दर्जनभर भाय
बहिन औ मित्र बनाओ,
लेकिन दिल तौ बाबू
एकय से ही लगाओ,
अउर फिर आवय
आंधी या तूफान मगर
तुम वही का ब्याह के
अपने जीवन मा लाओ
औ जीवनभर साथ निभाओ...

बात समझ मा आई या कि
ओइसे मुंडी हिलाय रहेव है,
चाल-चलन बदलव वर्ना खुद
अपने पैर मा कुल्हाड़ी चलाय रहेव है...

HAPPY VALENTINE'S DAY

- विशाल चर्चित

 #valentine, #love, #prem, #ishq, #pyar, #mohabbat, #poetry, #satire, #वैलेन्टाइन, #प्रेम, #प्यार, #इश्क, #मोहब्बत, #कविता, #व्यंग्य

मंगलवार, फ़रवरी 09, 2021

ज़िन्दगी लम्बा सफ़र है साथ चलना है तो आ...


 #propose_day, #valentine_day, #love, #pyar, #prem, #ishq, #वैलेन्टाइन_डे, #प्रेम_दिवस, #प्यार, #इश्क

बीत गया कल रोज़ डे देना है तो रोज़ दे...

#rose_day, #love, #valentine_day, #रोज_डे, #प्रेम, #प्यार, #वैलेन्टाइन्स_डे

सोमवार, फ़रवरी 08, 2021

क्यों उत्तराखड हुआ खंड - खंड?


#उत्तराखंड, #तबाही, #आपदा, #ईश्वर, #uttarakhand, #disaster, #calamity, #god

मंगलवार, फ़रवरी 02, 2021

देह गई पर मोह नहीं...


#देह, #मोह, #रूह, #आत्मा, #मृत्यु, #रिश्ते, #मातम, #Death, #Relation, #Soul, #Love, #Affection

सोमवार, फ़रवरी 01, 2021

तौलिये सा जब लपेट लिया...


#शबनम, #फूल, #धूप, #तौलिया, #हिन्दी, #कविता, #नज्म, #hindi, #poetry, #sunlight, #flower