रविवार, नवंबर 05, 2017

आओ बैठो न अजनबी हो क्या...


मशहूर #शायर जॉन #ऍलिया के एक शेर के एक पंक्ति
' मुझसे मिलकर उदास भी हो क्या ' पर आधारित एक तरही #गजल...

ख्वाब में आये थे वही हो क्या
आओ बैठो न अजनबी हो क्या

सिर्फ गम ही मिले हैं किस्मत से
अब मिली जाके तुम खुशी हो क्या

मौत का इन्तजार था मुझको
और तुम मेरी जिन्दगी हो क्या

बनके आये तो थे खुशी लेकिन
मुझसे मिलकर उदास भी हो क्या

भाव इतना क्यों खा रहे चर्चित
तुम ही दुनिया में आखिरी हो क्या

- #विशाल #चर्चित